कोविड वैक्सीन टीकाकरण तीसरा महाअभियान-128 प्रतिशत टीकाकरण के साथ प्रदेश में बालाघाट फर्स्ट

बालाघाट. 17 सितंबर को कोविड वैक्सीन टीकाकरण महाअभियान-3 के अंतर्गत बालाघाट जिले में लक्ष्य से अधिक टीकाकरण कर प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है. 17 सितंबर के महाअभियान-3 में बालाघाट जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु के 63 हजार लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था. शाम 6. 30 बजे तक बालाघाट जिले में इस लक्ष्य के विरुद्ध 85 हजार 882 लोगों को टीका लगाकर 128 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की गई है, जो कि प्रदेश के सभी जिलों में सर्वाधिक है.

29 मोबाईल वैन का रहा योगदान

इस प्रकार बालाघाट जिले ने कोविड वैक्सीन टीकाकरण महाअभियान-3 में प्रथम स्थान हासिल किया है. इस लक्ष्य को हासिल करने में 29 मोबाइल टीम का बहुत बड़ा योगदान रहा है. कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देश पर बालाघाट जिले के दूरस्थ गांव में टीकाकरण के लिए 29 मोबाइल वेन लगाई गई थी. इन 29 मोबाइल वेन के द्वारा जिले के दूरस्थ क्षेत्रों के 202 गांवों का भ्रमण कर टीकाकरण किया गया है. इस टीकाकरण महाअभियान-3 के लिए जिले में कुल 309 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये थे. जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. परेश उपलप ने बताया कि टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने में मोबाईल टीम का बहुत बड़ा योगदान रहा है. मोबाईल टीम द्वारा कुछ ग्रामों में रात्री 10 बजे तक टीकाकरण किया गया है. मोबाईल टीम के सहयोग के कारण ही दूरस्थ एवं दुर्गम क्षेत्र के ग्रामों में टीकाकरण दल पहुंचकर टीका लगाने में सफल हुए है.


Web Title : COVID VACCINE VACCINATION 3RD MAHAABHIYAN BALAGHAT FIRST IN THE STATE WITH 12.8% IMMUNIZATION